Thursday, March 5, 2015

होली का उपहार

होली पर चलता दिखा मोदी का अभियान। हुई स्वच्छता "आप " की देखो नया विहान।।
बस सिसोदिया केजरी हैं सत्ता के केन्द्र । हक्के बक्के से दिखे भूषण औ योगेन्द्र ।।
होली पर उपहार में मिला जिन्हें अपमान। देखें दोनों काटते किसके किसके कान ।.
मोदी जैसे दिख रहे सुनो केजरीवाल । झाड़ू थामें हाथ में झाड़ रहे दीवाल ।।
भूषण की फोटो गिरी उखड़ गयी है कील । धूल चढ़ी योगेन्द्र पर धुँधलायी तस्वीर ।।
नाक ढाँक कर शाजिया खाँस रही हैं आज । बिन्नी को गिन्नी मिली हुई कोढ में खाज ।।
कंकड़ से गड़ने लगे अब मयंक के बोल । समझाना होगा जिन्हें क्या है उनका रोल ।।
ये संजय हैं राय हैं विश्वासी विश्वास । राम दौस रहने लगे गुम सुम और उदास ।।  
आशुतोष को जब लगा राजनीति का रोग । सोमनाथ बिड़लान से गये भुलाये लोग ।।
फुल्का हैं हल्के हुये खुश हैं देखो मान । यहाँ मचाने तहलका आये हैं खेतान ।।