चलो 23 मई को होली फिरसे मनायेंगें
फाग गायेंगें
राहुल यदि अमेठी से जीतकर आते हैं
तो
माया अखिलेश ही श्रेय पायेंगें
अस्सी में साठ जीते अमित शाह
तो
सभी लोग छुटभैयों को गरियायेंगें
राहुल और प्रियंका को बचायेंगें
543 में 280 भाजपा ने
और
350 एनडीए ने बटोरीं
तो
बापू खुश हो जायेंगें
राहुल प्रियंका सोनिया
तब
चाहे जितना जोर लगालें
चालीस पार नहीं कर पायेंगें।
चलो 23 मई को फिरसे होली मनायेंगें
फगुआ गायेंगें।
मोदी यदि फिरसे चौकीदारी पागये
तो
माल्या नीरव और चौकसी की
चौकी निकलवायेंगें
किसको कितना खिलाया
सच के साथ सब उगलवायेंगें
मोदी शर्तिया कमीशन खायेंगें
36 नहीं 136 राफेल लायेंगें
सेना का मनोबल बढ़ायेंगें
और
पाक को बार बार सबक सिखायेंगे
तब
सेना पर 130 करोड़ लोग बलिहारी जायेंगें
भारत को तीसरी आर्थिकशक्ति बनायेंगें
अधूरे रह गये सपनों को पंख लगायेंगें
भ्रष्टों से कोशिश भर देश को बचायेंगें।
चलो 23 मई को फिरसे होली मनायेंगें
फगुआ गायेंगें।
प्रधान सेवक बन गये मोदी
तो
रोज रोज जमानत लेकर ऐश करनेके भी
राज खोलेंगें
बेनामी कमाई और आय से अधिक
सम्पत्तियों पर नकेल लगायेंगें
370 का समाधान निकालेंगें
स्वच्छता के प्रतिमान बनायेंगें
सेवकाई के नये गुर बतायेंगें
सबके साथ सबके विकास का
अपना धर्म फिरसे निभायेंगें
अपना धर्म फिरसे निभायेंगें।।
चलो 23 मई को फिरसे होली मनायेंगें।
फगुआ गायेंगें।।