Sunday, January 12, 2020
सी ए ए, एन आर पी, एन आर सी
नववर्ष 2020
सभी मित्रों अमित्रों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ,नये साल में नये ढंग से उठते नये सवालों से,सावधान रहना है यारों,नंगे रंगे सियारों से।
मानवता का झंडा थामे नये नये नक्कालों से,सावधान रहना है हमको राष्ट्रविरोधी चालों से।।
टुकड़े टुकड़े गैंग बनाकर देश तोड़ने वालों से,सावधान रहना है हमको नक्सलवादी चालों से।
सावधान रहना है हमको रोमीला इरफानों से,झूठ खूब बेचा है जिनने उन सारे बेइमानों से।।
( CAA,NRP,NRC ) सीएए,एनआरपी,एनआरसी
सीएए पर झूठ परोसें जनगणना पर रोते हैं,राष्ट्र राष्ट्रीयता की बातें जो हल्के में लेते हैं।
जिन्हें रोहिंग्या बंगलादेशी बहुत दुलारे लगते हैं,कान खोलकर सुनलो हम तो बस अपनों पर मरते हैं। हिन्दू मुसल्मान या जैनी सिक्ख पारसी क्रिस्तानी,भाई हैं सब इन्हें लड़ाते भड़काते हैं अज्ञानी।
सिर पटको या करो सुसाइड हमें न हल्के में लेना,नेहरू का यह नहीं जमाना हमें न अब धमकी देना।
देश ये उनका वही रहेंगे जिनको इससे है नाता,इसे धर्मशाला मत समझो यह अपनी भारत माता।
इसका जिसने दूध पिया है वही यहाँ रह पायेगा,जो भारत माँ की जय बोले वही शरण भी पायेगा।
अरे, प्रताड़ित हैं जो पाकी बंगलादेशी अफगानी,सी ए ए में वही रहेंगे नहीं चलेगी मनमानी।।
Subscribe to:
Posts (Atom)