Tuesday, June 25, 2013

उत्तराखण्ड में राहुल बाबा

छत्तीस गढ़ में परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमले के समय भारत के गृहमन्त्री गायब थे और जब सब थम गया तो विदेश से  लौट पाये ।अब जब उत्तराखण्ड में प्रलय आया  काँग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल बाबा गायब थे । मामला क्या है ? अपनी प्रजा के प्रति  आखिर इन राजा महाराजाओं  को दया देर से क्यों आती है? रेणुका जी बतायें जिन्हे कई घाट के पानी पीने का भव्य अनुभव है।

No comments:

Post a Comment