Saturday, December 22, 2018

नव वर्ष 2019

नये वर्ष में हर्ष से गले मिलें सब लोग,हों प्रसन्न हँसते रहें मिटें सभी के रोग।
कर्ज मुक्त हों कृषकजन,भगवामुक्त प्रदेश,पप्पू घर घर जन्म लें फैलाओ संदेश।

ए.जे.एल. को दान में मिले जमीन मकान,नगर डगर वाड्रा बसें ऐसा बने विधान।
अ सहिष्णुता देखिये गर्दन रही उठाय,मियाँ नसीरुद्दीन की लगी देश को हाय ।

दुर्जन निकला देखिये जिसका सज्जन नाम,सरदारों के कत्ल का है जिसपर इल्जाम।
बीबी (नैना)को तंदूर में भूना जिसने यार,सजा भुगत कर आगया नाम सुशीलकुमार।

दोनों का दल एक है एक समान विचार,इक दुर्जन है दूसरा इस धरती पर भार।
नये साल में देखिये आगस्ता राफेल,कौन पास होगा मियाँ कौन रहेगा फेल।
(रागा होगा फेल या मोदी होंगे फेल।।)

No comments:

Post a Comment